गाजियाबाद : हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवाकर वापस लौट रही कार की हुई कैंटर से टक्कर, पांच लोगों की मौत

By: Ankur Tue, 07 Sept 2021 7:29:43

गाजियाबाद : हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवाकर वापस लौट रही कार की हुई कैंटर से टक्कर, पांच लोगों की मौत

मंगलवार सुबह गाजियाबाद के मसूरी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रही कार और गलत दिशा से आ रही कैंटर के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई जिसमें बच्चे व दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक मकनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार यह हादसा हरिद्वार से गाजियाबाद आ रहे रास्ते की ओर हुआ है। कार में दो परिवार मौजूद थे जिनमें से चार की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रहा था तभी रात करीब 1:00 बजे मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड जा रहे कैंटर की ऑल्टो कार से भिड़ंत हो गई।

कार में ही एक परिवार के 7 लोग सवार थे, जो कि गाजियाबाद के ही मकनपुर गांव के रहने वाले हैं। इस सड़क हादसे में आशीष, सोनू, शिल्पी समेत दो बच्चे परी और देवसेना की मृत्यु हो गई। इसके अलावा दो लोग और भी हैं, जिनका गाजियाबाद के ही सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से कैंटर लेकर भागे ड्राइवर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : अनियंत्रित होकर बीच सड़क से 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के पास जा गिरी कार, अभियंता की मौत, महिला घायल

# झारखंड : विद्यार्थियों ने सिखाया गुरु को सबक, छात्राओं को आधी रात में भेजता था भद्दे संदेश

# मध्यप्रदेश : पुलिस रिमांड के दौरान हुई युवक की मौत से भड़के ग्रामीण, थाने का घेराव कर तोड़फोड़

# उत्तराखंड : वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की तारीख गुजरने के बाद भी चार लाख लोगों ने नहीं लगवाया टीका

# चंडीगढ़ : घर में घुसकर चाकू की नोक पर पूर्व मिस इंडिया अर्थ अलंकृता सहाय से छह लाख रुपये की लूट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com